Dumka Road Accident : गुरुवार की सुबह-सुबह दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क खेड़ीबड़ी शम्भू लाइन होटल (Khedibadi Shambhu Line Hotel) के समीप ह हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर ही जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक Amdapara स्थित कोल मांइस से कोयला लोड कर तेज रफ्तार से दुमका की ओर आ रही हाइवा ने घटना स्थल पर सड़क किनारे खड़ी गिट्टी लदा हाइवा वाहन को पीछे से जोरदार धक्का मारा दिया। मृतक की पहचान सहचालक जुनास मुर्मू (31) के रूप में हुई है।
वह पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के राधा Balampur का था।
सहचालक केबल में फंस गया
कोयला लदे हाइवा की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि घटना के बाद कोयला लदे हाइवा का अगला हिस्सा का परखच्चा उड़ गया। इतना ही नहीं सहचालक हाइवा के क्षतिग्रस्त केविन में ही फंसकर रख गया।
इस घटना में कोयला लदे हाइवा के सहचालक की मौत मौके पर ही हो गई है। पुलिस ने मृतक को हाइवा के केबिन से निकालकर Postmortem के लिए दुमका भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।