हाई स्पीड ट्रक की चपेट में आकर पशुपालक और उसके दो पशुओं की गई जान,पहले…

Central Desk
1 Min Read

Dumka Road Accident: जिले के शिकारीपाड़ा (Shikarpada) थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी जोड़ा होटल के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक पशुपालक और उसके दो मवेशियों की मौत हो गई।

नईमुद्दीन अंसारी (47) दो मवेशियों को लेकर सरसडंगाल हटिया में बेचने के लिए जा रहा था। इस बीच दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे पीछे से रौंद दिया।

हादसे में दोनों मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नईमुद्दीन अंसारी को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज (Phulo Jhano Medical College) अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो ट्रक भी गड्ढे में जा गिरा। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक पुलिस की गिरफ्त में है। मृतक Shikarpada थाना क्षेत्र के धनबदिया गांव के रहने वाला था।

Share This Article