दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर जिला रोड टास्क फोर्स के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में अभी तक अवैध गिट्टी लदा आठ ट्रैक्टर, पांच हाईवा और पांच एलपी ट्रक जिला टास्क फोर्स कर पकड़कर जब्त किया है। रोड टास्क फोर्स ने कुल 18 वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है।
यह कार्रवाई टास्क फोर्स ने डीसी के निर्देशानुसार डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में हुई। जब्त वाहनो को शिकारीपाड़ा थाना परिसर में ले जाकर रखा जा रहा है।
अवैध खदान के छह कार्यालय को प्रशासन ने किया ध्वस्त
शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मकड़ा पहाड़ी में गोचर जमीन में चल रहे अवैध पत्थर खदानों गोचर भूमि में चल रहे अवैध पत्थर खदान में पत्थर माफियाओं के द्वारा अपने रहने के लिए एवं विस्फोटक पदार्थ को रखने के लिए बना ऑफिस को प्रशासन ने बुलडोजर लगा ध्वस्त कर दिया है।
प्रशासन ने कुछ छह खदानों के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए डीएमओ ने बताया कि बगैर कागजात के अवैध पत्थर लदे 18 वाहनों को जांच के क्रम में जब्त किया गया है।
कागजात जांच कर कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं गोचर जमीन में अवैध खदानों के कार्यालय को बुलडोजर लगा तोड़ दिया गया है।
अवैध खनन किसी हाल में प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी। अवैध खदान संचालकों के खिलाफ चिन्हित कर प्रशासन काम करेगी।
हालांकि हर बार की भांति प्रशासन की कार्रवाई की भनक अवैध खदान संचालकों को लग गई थी। खदान बंद पड़े थे।
खदान बंद पड़े रहने का दूसरा कारण दुर्गा पूजा के अवसर पर मजदूरों की छुट्टी होना भी बताया जा रहा है।
टास्क फ़ोर्स में डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, एसडीपीओ, सदर नुर मुस्तफा अंसारी, सीओ राजू कमल, थाना प्रभारी सुशील कुमार सहित जिला एवं थाना पुलिस के जवान शामिल थे।