दुमका: एक नाबालिग ने देवघर जिला निवासी 26 वर्षीय युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र की घटना है।
आरोपी युवक देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत चितरपोका गांव निवासी हेमलाल राय का पुत्र सूरज कुमार राय है।
पीड़िता ने आरोपी युवक पर शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाने तथा यौन शोषण का आरोप लगायी है। नाबालिग ने बताया है कि आरोपी सूरज कुमार राय ने करीब चार वर्ष पूर्व उससे शादी करने की बात कह कर प्रेम जाल में फांस लिया एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
करीब दो वर्ष पूर्व सूरज ने उसके साथ बासुकीनाथ में शादी भी किया। शादी के बाद आरोपी युवक उसे अपने घर नहीं ले गया। 13 दिसंबर रात्रि नौ बजे के करीब आरोपी युवक ने पुन: उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
जब नाबालिग ने आरोपी युवक को उसे घर ले जाने की बात कही तो आरोपी युवक शादी करने की बात से साफ मुकर गया।
थक-हार कर पीड़िता ने तालझारी थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध शादी की बात कहकर प्रेम जाल में ़फांस कर यौन संबंध बनाने को लेकर मामला दर्ज करायी।
मामले में तालझारी थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया एवं छापेमारी कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।