दुमका: शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन मामले में शिकायतों के बाद भी समुचित जांच और कार्रवाई नहीं करने के आरोप पर यहां के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद शिकारीपाड़ा का नया थाना प्रभारी सदर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को बना दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि हाल के दिनों में अवैध पत्थर खनन की शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन नवल किशोर सही तरीके से कार्रवाई और जांच नहीं कर रहे थे।
ऐसे में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नवल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।