दुमका: जामा थाना क्षेत्र के लगला पंचायत के तरबंधा गांव के पास मोतिहारा नदी (Motihara River) में बह जाने से छह वर्षीय एक बच्चा लापता (Child Missing) है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण गोताखोरों की मदद से बच्चे को खोजने का प्रयास किया गया।
अबतक नहीं मिली सफलता
लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। बीते चार दिनों से रुक रुककर वर्षा होने से नदी में भी जल का स्तर बढ़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार लापता बालक कटकी राय अपने पिता रामु राय के साथ स्नान करने मोतिहारा नदी गया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह तेज धार में बह गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ है।