दुमका SP कॉलेज की स्टूडेंट ने फंदे से लटककर दी जान

News Alert
2 Min Read

दुमका: दुमका (Dumka) शहर के खिजुरिया में 21 वर्षीय पूजा सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Death) हो गई। युवती का शव मकान के एक कमरे से पंखे से लटका मिला।

घटना शु्क्रवार देर रात में हुई। युवती SP कॉलेज के BA फाइनल वर्ष की छात्रा थी। वह चार भाई और बहनों में सबसे बड़ी थी।

हालांकि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की Police मौके पर पहुंची और शव को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

 फाटक तोड़कर शव को बाहर निकाला

पोस्टमार्टम के बाद शव (Dead Body) को उसके परिजनों को सौंप दिया है। दादा रमेश सोरेन के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। मृतका की मां और पिता जम्मू कश्मीर में रहते हैं।

युवती अपने दादा एवं दादी ,चाचा और चाची के साथ रहती थी। युवती के दादा रमेश सोरेन सेना से सेवानिवृत हुए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नगर थाना की पुलिस का कहना है कि युवती के आत्महत्या (Suicide) के कारण का पता नहीं चला है और न ही कोई सोसाइडल नोट छोड़ा है।

बताया कि रात में युवती खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई और सुबह में उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने फाटक तोड़कर शव को बाहर निकाला,पर तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।

Share This Article