दुमका SP ने की अपराध समीक्षा बैठक

SP पीताम्बर सिंह खेरवार (SP Pitambar Singh Kherwar) की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध समीक्षा को लेकर बैठक हुई।

Central Desk
1 Min Read

Dumka SP Meeting: SP पीताम्बर सिंह खेरवार (SP Pitambar Singh Kherwar) की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध समीक्षा को लेकर बैठक हुई।

बैठक में अपराध पर रोक लगाने और आए दिन सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर SP ने कई अहम निर्देश दिए।

SP ने स्थानांतरित हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से दायित्वों का निर्वहन का पाठ पढाया।

SP ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस थाना प्रभारी का तबादला हो चुका है और नए थाना प्रभारी (SI) के प्रतिनियुक्ति तक थाना प्रभारी से कनीय पदाधिकारी उनके जिम्मेवारी का निर्वहन करें। ताकि लॉन ऑर्डर की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। इस अवसर पर जिले में बेहतर करने वाले Police पदाधिकारी के कार्यों को सराहा।

Share This Article