Dumka Spanish woman Gang Rape: शुक्रवार को दुमका (Dumka ) जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप स्पेनिश महिला के साथ Gang Rape की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस वीभत्स कांड की जांच CID ने शुरू कर दी। रांची से आई FSL व फोरेंसिक टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंच जांच की।
गैंगरेप की सूचना मिलने पर रांची से CID व फोरेंसिक टीम शनिवार की देर शाम को ही Hansdiha पहुंच गई थी। रात हो जाने के कारण टीम रात में Hansdiha में ही रूकी रही।
रविवार की सुबह टीम हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच के क्रम में घटना से जुड़े कई साक्ष्य टीम को मिले हैं।
झारखंड CID के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर के नेतृत्व में पहुंची टीम में कुल तीन सदस्य शामिल हैं। CID की टीम ने स्थानीय पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने घटनास्थल से हेलमेट का टुकड़ा, झाड़ियों में पड़ी घड़ी, हेलमेट में लगने वाली फ्लड लाइट और कपड़े को बरामद किया है।
वहीं, FSL की टीमों ने भी घटनास्थल से नमूने और सबूत एकत्रित किए और घटना से जुड़े विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। अब तक जो सबूत हाथ लगे हैं, उसके बारे में CID और FSL की टीम ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है।