Spanish woman Gang Rape: 5 दिन पहले स्पेन की महिला से हुए गैंगरेप (Gang Rape) मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
6 सदस्यों की SIT टीम में सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल हैं। रविवार और सोमवार को भी तेज गति से छापेमारी चली। पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हो चुके थे।
एक और आरोपी के पकड़े जाने की सूचना है। समझा जा रहा है कि पूछताछ और सत्यापन के उपरांत इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि आज यानी मंगलवार को पुलिस कर सकती है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही
दूसरी ओर Social Media पर एक तस्वीर Viral हो रही है। इसमें एक आदिवासी युवक टीशर्ट में नजर आ रहा है। इसे पीड़िता के एकाउंट से जारी पोस्ट बताया जा रहा है।
इसके वायरल हो रहे Screenshot में उस युवक को उसी पहाड़ी के पास दिखाया गया है। इस युवक को घटना में शामिल लोगों में से एक बताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।
इसमें पीड़िता ने लिखा है…दू ऑल माय इंडियन फ्रेंडस… शेयर दिस। दैट मेन इज वन ऑफ देम… एंड द पुलिस आर लुकिंग फार हिम एंड द अदर्स।