दुमका स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसें में तीन की मौत

Central Desk
1 Min Read

Dumka Road Accident: हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाइवे (Hansdiha Bhagalpur State Highway) पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के Baniyara गांव के समीप सोमवार करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने चार युवकों को कुचलते हुए खेत में चली गई।

घटना में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक की मौत की पुष्टि स्वास्थ केंद्र में चिकित्सकों ने की है।

मृतक की पहचान हंसडीहा (Hansdiha) थाना क्षेत्र मोजाहिद अंसारी ,गुलाम अंसारी (गुल्ली) और प्रभु मंडल के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र निवासी रमेश मंडल के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने Dumka Ring Road को जाम कर दिया है। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।

Share This Article