Dumka Student Coordination Committee : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा लगातार परीक्षाओं को स्थगित करने, रद्द (JSSC Examinations Postpones ) करने एवं नई बहाली नहीं निकालने के विरोध में छात्र समन्वय समिति ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली।
समिति सदस्य छात्रों ने रैली निकाल शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंच आयोग एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Hemant Soren भी छात्रों को गुमराह करने का कर रहे हैं काम
छात्रों ने आक्रोश रैली SP College के परिसर से निकाल पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से आयोग एवं सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में JSSC के कार्य कार्यपद्धति में सुधार एवं पारदर्शिता लाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। रैली का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि बार-बार परीक्षा स्थगित करने से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
JSSC ने छात्रों को गुमराह करने का काम किया है।आयोग के साथ कदम ताल मिलाकर मुख्यमंत्री Hemant Soren भी छात्रों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।