दुमका में सांप के काटने से छात्रा की मौत

गुरुवार रात को मनीषा को बेड पर ही किसी जहरीला सांप ने काट लिया

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: गोपीकांदर थाना क्षेत्र के माहुलडाबर गांव की आठवीं कक्षा की छात्रा की सांप काटने से मौत (Girl Student Died Due to Snake Bite) हो गई है।

छात्रा मनीषा सोरेन (11) प्रथमिक मध्य विद्यालय मोहलडाबर की आठवीं की छात्रा थी। इसके अलावे मनीषा प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ती थी।

इलाज के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया

पिता मरसिल सोरेन ने बताया कि मनीषा इंग्लिश मीडियम में UKG की छात्रा थी। गुरुवार रात को मनीषा को बेड पर ही किसी जहरीला सांप ने काट लिया।

मनीषा सोरेन ने हो-हल्ला किया तो स्कूल के शिक्षकों ने पाकुड़ जिला के आमड़ापाडा शहरजोड़ी मिशन (Amdapada Shaharjodi Mission) में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मनीषा (Manisha) ने दम तोड़ दिया है।

Share This Article