बासुकीनाथ मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल ने की पूजा-अर्चना, फिर…

Justice के आगमन को देखते हुए स्वच्छता एवं सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था। मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद रही। DC ए दोड्डे (A Dodde) के नेतृत्व में जिला प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा। इस मौके पर जिले के न्यायिक सेवा के अधिकारी मौजूद रहे।

News Aroma Media
1 Min Read

Dumka Devanagari Basukinath Dham : देवनगरी बासुकीनाथ धाम में मंगलवार को Supreme Court के Justice संजय करोल (Sanjay Karol)  ने पूजा-अर्चना की।

मंदिर के गर्भगृह में विद्वान वैदिक पंडितों ने षोड्षोपचार विधि से पूजा-पाठ संपन्न कराया। मंदिर प्रांगण में आरती भी हुई। इसके बाद Justice Karol का काफिला पश्चिम बंगाल स्थित तारापीठ निकल पड़ा।

Justice के आगमन को देखते हुए स्वच्छता एवं सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था। मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद रही। DC ए दोड्डे (A Dodde) के नेतृत्व में जिला प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा। इस मौके पर जिले के न्यायिक सेवा के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article