शिक्षक पर लगा छठी कक्षा की छात्रा को पीटने का आरोप, गंभीर हालत में देवघर रेफर

आनन- फानन में छात्रा के अभिभावक द्वारा छात्रा को स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी में भर्ती कराया गया

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका : छठी कक्षा की छात्रा को शिक्षक द्वारा डंडे से पीटने का आरोप (Accused of Beating With a Stick) लगा है। छात्रा के सिर में चोट लगी है। जिससे वह बेहोश हो गई।

आनन- फानन में छात्रा के अभिभावक द्वारा छात्रा को स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी (Health Center Jarmundi) में भर्ती कराया गया।

जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। जहां पर डॉ अविनाश कुमार (Dr. Avinash Kumar) छात्रा का इलाज कर रहे हैं।

परिजनों में आक्रोश

छात्रा जरमुंडी के बनवारा स्थित रा.म.वि. में पढ़ती है। इस घटना से परिजनों में आक्रोश है।

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल शिक्षा (School Education) का मंदिर होता है इस तरह से शिक्षक के द्वारा बर्ताव करना काफी निंदा की बात है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article