दुमका : पेड़ काटकर बेचने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: गुरुकुल से चार पेड़ की चोरी के आरोप में गुरुकल के शिक्षक (ट्रेनर) को गिरफ्तार कर शिकारीपाड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार शिक्षक धीरज कुमार उच्च विद्यालय, सरायदाहा के छात्रावास में लगभग दो वर्षों से गुरुकुल केंद्र चला रहा था। मूल निवासी रांची के सदर थाना बूटी मोड़ निवासी है।

आरोपित ने छात्रावास के तीन शीशम का पेड़ और एक गम्हार प्रजाति के वृक्ष को चोरी छुपे काटकर बेच दिया था। जब गांव वालों को इसकी सूचना हुई तो ग्राम प्रधान एवं गांव वालों ने उक्त शिक्षक से पूछताछ की।

उसने स्वीकारा कि उसने ही वृक्षों को कटवा कर बेचा है। हालांकि, शिक्षक का कहना है कि पेड़ सूखे हो गये थे और उससे बच्चों को खतरा हो सकता था।

ट्रेनर के बात से ग्रामीण सहमत नहीं हुए और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article