दुमकाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र में काठीकुंड प्रोजेक्ट हाईस्कूल (Kathikund Project High School) की शिक्षिका स्टेनशीला चौड़े पति के साथ अपने घर फतेहपुर के अगैया गांव लौट रही थी।
उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उन्हें धक्का मार दिया। घटना 10 नवंबर की है। शिक्षिका स्टेनशीला चौड़े को घायल अवस्था में इलाज के लिए RIMS में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत (Death) हो गई।
स्टंटबाजों ने मारी थी टक्कर
बता दें कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे। स्टंटबाजों ने अपनी बाइक से शिक्षिका (Teacher) की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दंपती घायल हो गए। घटना के बाद सभी स्टंटबाज वहां से फरार हो गए। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।