दुमका: जिले के नवाचारी शिक्षक डॉ सपन कुमार शिक्षा रत्न सम्मान से (Kumar Shiksha Ratna Award) सम्मानित हुए।
नवाचारी गतिविधियां समूह छत्तीसगढ़ की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (National Teacher Award) समारोह 2022 का आयोजन वेबिनार के माध्यम से आयोजित हुई थी।
विषयगत कार्य एवं नवाचार के बारे में विस्तार से बताया
डॉ सपन कुमार ने राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मिट 2022 में (National Educational Summit) देश के कई राज्यों के नवाचारी शिक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ के प्रधान शिक्षा सचिव आलोक कुमार शुक्ला, डिप्टी सचिव डॉ एम सुदीश, झारखंड राज्य (Jharkhand State) केजे सीईआरटी के पधाधिकारी डॉ प्रमोद सिन्हा, दिल्ली से ध्रुव प्रसाद, उत्तराखंड से आकाश सारस्वत, राज्य स्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मिट में (National Educational Summit) शामिल हुए।
कार्यक्रम में डॉ सपन कुमार ने झारखंड में शिक्षकों (Jharkhand Teachers) द्वारा COVID-19 के बाद लर्निंग गैप की पूर्ति के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों के संदर्भ, आगामी गतिविधियों की आवश्यकता एवं महत्व सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विषयगत कार्य एवं नवाचार के बारे में विस्तार से बताया।
पुरस्कार डाक के माध्यम से भेजा गया
उन्होंने बताया की सुदूर ग्रामीण पिछड़े क्षेत्र के (Remote Rural Backward Areas) विद्यालयों में शिक्षा देना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है।
इसके लिए भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक परिस्थितियों के (Academic Conditions) अनुसार नवाचार का निर्माण कर बच्चों की शिक्षा सुगमतापूर्वक हो, इसके लिए रुचिपूर्ण नवाचार का निर्माण कर बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समिट में (Three day National Education Summit) दुमका से डॉ सपन कुमार एवं गिरिडीह के बरूण कुमार राय का चयन इस सम्मान के लिए हुआ है। यह पुरस्कार डाक के माध्यम से भेजा गया।