देवघर: सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर मुख्य सड़क एनएच 114 बाराटांड़ गांव के पास गुरुवार को वाहन की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय आदिवासी युवक दीपक कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। इस कारण सारठ-देवघर रोड में करीब घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।
पुलिस प्रशासन व अंचल प्रशासन द्वारा समझाने व बुझाने पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। इस दुखद घटना की जानकारी स्थानीय विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह को मिली।
उन्होंने मृत परिवार के लोग तथा आक्रोशित ग्रामीणों के बीच संबंधित अधिकारियों डीडीसी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन से संपर्क किया।
साथ ही कहा कि बच्चे का मां नहीं रहने से उनके पिताजी के नाम से पारिवारिक लाभ सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि एक लाख तथा इंश्योरेंस कंपनी से चार लाख लाभ दिलाया जाएगा।
एक अंबेडकर आवास, गाड़ी के मालिक ने मृत परिवार को 50 हजार रुपये देने की बात कही और अभी तत्काल 20 हजार नकद दिया ।शेष राशि भी दिया जाएगा।
विधायक ने नकद 10 हजार रुपये मृतक के परिवार वाले को दिया तथा उन्होंने कहा कि मृत परिवार के घर में शादी योग्य कन्या के शादी में अपने वेतन मद से मदद करने का आश्वासन दिया।