जिसका मोबाइल देने आया था डिलीवरी बॉय, उसी ने रच दी लूटपाट की साजिश

मामला दुमका जिला में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जियाजोर गांव का है। इस मामले का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका : आज से 3 दिन पहले बुधवार को कूरियर सेवा के डिलीवरी बॉय सत्यम राउत (Delivery Boy Satyam Raut) ने जिसे मोबाइल देने आया था, उसी ने उसके साथ लूटपाट (Looting) की साजिश रची।

मामला दुमका जिला में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जियाजोर गांव का है। इस मामले का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है।

सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि काफी योजनाबद्ध तरीके से इस लूटकांड को अंजाम दिया गया था, जिसका पुलिस के द्वारा पर्दाफाश किया गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन साजिशकर्ता नितेश कुमार समेत अन्य तीनों अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक आरोपी को पुलिस ने दाबोचा

पुलिस के अनुसार, जिस नितेश कुमार का मोबाइल डिलीवरी देने के लिए कूरियर बॉय सत्यम आया था, उसी नितेश ने लूट की साजिश रची थी। पांच दोस्तों ने दुर्गा पूजा का खर्चा निकालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। इसमें एक आरोपी मुकेश उर्फ खेसारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी के पास से पुलिस ने कूरियर कंपनी (Courier Company) का बैग, टैब कवर, एक स्मार्ट फोन और कई अन्य सामान बरामद किया है। चार नकाबपोश अपराधियों ने एक 33 हजार रुपये का नया मोबाइल फोन और लगभग आठ हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान लूट लिए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply