दुमका में यहां पिता ने स्कूटी खरीदकर नहीं दिया तो बेटी ने दे दी जान

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: स्कूटी की ज़िद पूरी नहीं होने पर नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर कर ली। घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर गांव की है। मृतक किशोरी लिपिका हेम्ब्रम पुत्री विलाट हेम्ब्रम है।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नाबालिग माता-पिता से स्कूटी की ज़िद कर रही थी।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नाबालिग माता-पिता से स्कूटी की ज़िद कर रही थी।

स्कूटी नहीं खरीदने से नाराज किशोरी सुबह सात बजे चाय पीकर घर से निकली और किसी तरह कीटनाशक खा लिया।

गंभीर अवस्था में परिजनों ने मोहूलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान देर शाम दम तोड़ दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में पुलिस मां सीता किस्कू के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Share This Article