झारखंड के युवक पर आया छत्तीसगढ़ की युवती का दिल, मंदिर में रचाई शादी, फिर पहुंच गए थाना

Central Desk
2 Min Read

दुमकाः सरैयाहाट केंदुआ गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक सोनू झा का सोशल मीडिया फेसबुक पर छत्तीसगढ़ सीतापुर गांव की 21 वर्षीया युवती रिचा सोनी के साथ प्यार हो गया।

दोनों के बीच तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का मन बना लिया।

फिर जनवरी को युवक ने छत्तीसगढ़ से युवती को लाकर गोड्डा सिंगेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचा ली, लेकिन इसके बाद मामला थाना पहुंच गया है, जहां प्रेमी युगल ने सरैयाहाट थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

क्या कहती है युवती

आवेदन में युवती ने लिखा है कि बीते 20 जनवरी को उसने अपने घर सीतापुर से बिना किसी दबाव के अपनी स्वेच्छा से प्रेमी सोनू के साथ गोड्डा जिले के सिंहेश्वरनाथ मंदिर में आकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली है।

मुझे मेरे पति सोनू ने भगाकर या बहला.फुसलाकर नहीं लाया है। शादी करने के बाद हम अपनी सुरक्षा के लिए सरैयाहाट थाना पहुंचे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती ने परिजनों पर लगाए आरोप

युवती ने बताया है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों ही परिवारों को थी। युवक के परिजन तो काफी मशक्कत के बाद शादी के लिए राजी हो हुए पर युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे।

इस बीच उक्त युवती के अपने ही समाज में शादी कराने के लिए उसके परिजन दबाव बनाने लगे। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।

अंत में युवती ने घर से भागकर शादी करने की कसम खा ली और 20 जनवरी को घर से भाग खड़ी हुई। प्रेमी सोनू के साथ मंदिर में शादी कर ली।

Share This Article