दुमका में हाई कोर्ट की बेंच बनाने की आवाज ने फिर पकड़ा जोर, जिला अधिवक्ता संघ ने…

संघ ने मांग पत्र में बिहार पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 25(3) के आलोक में दुमका में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग किया है

News Aroma Media
2 Min Read

Dumka Virtual Bench: उप राजधानी दुमका में हाई कोर्ट (High Court) के बेंच की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।

हाई कोर्ट बेंच (High Court Bench) की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ ने प्रभारी जिला प्रधान जज रमेश चन्द्र के माध्यम से हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को मांग पत्र सौंपा।

संघ ने मांग पत्र में बिहार पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 25(3) के आलोक में दुमका में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग किया है।

संघ ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही संघ द्वारा हाई कोर्ट बेंच की मांग उठती रही है। पिछली सरकारों ने कई बार घोषणा भी की है।

संथाल परगना के लोगों के लिए वरदान साबित होगा

संघ ने कहा कि दुमका में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से संथाल परगना जैसे पिछड़े इलाका के गरीब और लाचार व्यक्ति को सुलभ, सस्ता और त्वरित न्याय मिल सकेगा, जो संथाल परगना के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच अधिवक्ताओं ने 29 नवंबर को हाई कोर्ट के E-Service Center के वर्चुअल प्लेटफार्म के उद्घाटन होने के साथ ही बंद होने से नाराजगी जताया।

इस मौके पर अधिवक्ता राघवेंद्र नाथ पांडे, सत्यनारायण भगत, सुदेश कुमार सिंह, कमल किशोर झा, बरुण कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता, अजय कुमार, मुन्ना केशरी, सुनील कुमार, धनन्जय झा, कुमार प्रभात आदि मौजूद थे।

Share This Article