दुमका: तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायकिनारी गांव में दो घरों में चोरी (Robbery) हो गई। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए।
रायकिनारी गांव निवासी अजीत कुमार और कैलाश पंडित के घर में चोरी हो गई। घटना को लेकर दोनों ने चोरों के विरुद्ध कारवाई करने की गुहार लगाई।
इन सामानों की हुई चोरी
मामले को लेकर पीड़ित अजीत कुमार, पिता स्व।बलराम साह ने आवेदन में बताया है कि उसका परिवार दुमका में प्रवास करता है तथा अपने पैतृक गांव रायकिनारी स्थित घर में वह कभी-कभी आता है।
घर में कोई नहीं रहने से ताला बंद था। सुबह चचेरे भाई राजेश कुमार साह ने फोन के माध्यम से बताया की घर में चोरी हो गया है। जिसके बाद सभी रायकिनारी स्थित घर पर पहुंचे तो देखा कि घर का अलमारी, गोदरेज, बक्सा व सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
जिससे नगदी कैश 10,000 रुपए ,जेवरात, (चेन एक पीस, नाक का नथिया एक पीस, चांदी का पायल एक जोड़ा, सीकरी चांदी का एक जोड़ा और कांसा का बर्तन 10-12 पीस, Samsung LED TV 14 इंच एक पीस और एक ब्लैक एंड व्हाइट टीवी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।