दुमका: नोनीहाट बाजार में के किराना दुकान में बीती रात ताला तोड़कर चोरों (Roberry) ने 50 हजार की नकदी समेत हजारों के सामान उड़ा लिए।
अगली सुबह जब दूकान मालिक निरंजन चौधरी दुकान दूकान पहुंचा तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया।
इसी के साथ 35 हजार रुपये भी गायब पाया। जिसके बाद इस घटना की सुचना पुलिस (Police) को दी गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।