दुमका: जिले के मसलिया थाना पुलिस ने सिदपहाड़ी गांव के सड़क किनारे रखे पेयजल सप्लाई पाइप की चोरी (Theft of drinking water Supply Pipe) कर भाग रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मसलिया थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक नवलकिशोर सिंह (Navalkishore Singh) ने पत्रकार वार्ता गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानी तला थाना क्षेत्र के न्यू मदनपुर निवासी मुर्तजा शेख, सैयदपुर निवासी नूर सलीम एवं हुगली जिला अंतर्गत दानकुणी के दाऊद अली मंडल शामिल हैं।
आरोपितों ने अपराध किया स्वीकार
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 चक्का वाहन सहित 22 पीस DI पाइप, जिसका कीमत करीब ढाई लाख रुपये एवं तीन मोबाइल बरामद किया है।