दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादीकौरेया के समीप रविवार को कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक सोमनाथ कोल, राजेश कोल और सुखीलाल बेसरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की मदद से सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सोमनाथ की हालत नाजुक बनी हुई थी। सभी सुखीलाल की बहन से मिलने के लिए आ रहे थे।
रामगढ़ के पथरा गांव के सुखी लाल की बहन की शादी हाल में ही दुमका में हुई है। वह अपने दो दोस्त के साथ बाइक से बहन से मिलने के लिए आ रहा था।
तीनों ने काठीकुंड से पहले एक जगह पर नाश्ता का सेवन किया। दुमका आने के क्रम में सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए भर्ती कराया।
सिर में गहरी चोट लगने की वजह से सोमनाथ की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।