दुमका में दिन दहाड़े स्कार्पियो सवार तीन युवक ने की लूट, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

पकडे गए युवक राहुल साह एवं सुनील कुमार भागलपुर के मिर्जानहाट के रहने वाले हैं, उनकी निशानदेही पर पुलिस तीन युवकों की तलाश में भागलपुर में दबिश दे रही है

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना के समीप सरैयाहाट मुख्य चौक (Saraiyahat Main Chowk) पर बुधवार को दिन दहाड़े रुपये से भरा बैग छीनकर (Loot) भाग रहे पांच युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शेष तीन भागने में कामयाब हो गए।

स्कार्पियो पर सवार पांच युवक कोठिया के रोशन शर्मा से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग रहे थे। बैग में एक लाख 65 हजार रुपये था। घटना के दौरान रोशन ने साहस का परिचय देते हुए स्कार्पियो की खिड़की में लटक कर चाबी निकाल ली।

चौक पर मौजूद लोगों ने वाहन के पिछले दरवाजे से भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया। वाहन में सवार तीन युवकों ने चाबी लेकर रोशन को 80 हजार रुपये वापस कर दिया और फिर भाग निकले।

जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा

पकडे गए युवक राहुल साह एवं सुनील कुमार भागलपुर के मिर्जानहाट के रहने वाले हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस तीन युवकों की तलाश में भागलपुर में दबिश दे रही है।

घटना के बाद SDPO आमोद नारायण सिंह (SDPO Amod Narayan Singh) मौके पर पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ की। सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्त में आए दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article