दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन को रवाना करेंगे सांसद सुनील सोरेन, 24 जनवरी को…

आगामी 24 जनवरी को सांसद सुनील सोरेन (Sunil Soren) दुमका से पटना भाया भागलपुर (Dumka to Patna Via Bhagalpur) जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी ‎दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें ‎कि इस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था।

Central Desk
2 Min Read

Dumka Railway Update: आगामी 24 जनवरी को सांसद सुनील सोरेन (Sunil Soren) दुमका से पटना भाया भागलपुर (Dumka to Patna Via Bhagalpur) जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी ‎दिखाकर रवाना करेंगे।

बता दें ‎कि इस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था।

अब यह इतंजार खत्म हो गया है क्योंकि दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है।

साधारण और वातानुकूलित श्रेणी के कुल 22 कोच

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद सुनील सोरेन झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन से 24 जनवरी से दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (Dumka-Patna Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रेलवे की और से जारी अधिसूचना के अनुसार 24 जनवरी की सुबह इस नई ट्रेन की रेक दुमका पहुंचेगी। उसी दिन दुमका से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन में साधारण और वातानुकूलित श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालां‎कि इस ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। रूट की बात करें तो यह ट्रेन दुमका स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में खुलेगी।

हंसडीहा से दोपहर 2.50 मिनट पर खुलेगी। भागलपुर, किऊल के रास्ते रात 9:45 में ट्रेन पटना पहुंचेगी।

पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बजे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव बारापलासी, नोनीहाट, बाराहाट, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बाढ़, बख्तियार और राजेंद्रनगर टर्मिनल में भी होगा।

बता दें ‎कि इस उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री भी वर्चुअल रूप से जुड़ेगें। उधर, CM हेमंत सोरेन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उप राजधानी वासियों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को धन्यवाद दिया।

CM हेमंत ने कहा कि अब इस ट्रेन के शुरु होने से दुमका के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

Share This Article