दुमका: खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने को आदिवासी-मूलवासी छात्रों ने एसपी कॉलेज मैदान से जनाक्रोश रैली निकाली।
रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महापुरुषों को माल्यार्पण कर अम्बेडकर चौक (डीसी चौक) पर सभा में तब्दील हो गई। छात्रों को जेपीपी पार्टी के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने समर्थन किया।
छात्रों को ग्राम मांझी संगठन, दिसोम मांझी थाना समिति, मेलर संगठन समेत विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिला। छात्र महागठबंधन और हेमंत सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।
छात्रों ने ससमय स्थानीयता नीति और भाषा विवाद समाप्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक हथियार से लैश होकर तिरंगे झंडे और हाथों में तख्तियां में मांगे लेकर रैली में शामिल थे।
छात्रों का नेतृत्व समन्वय समिति के छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की, ठाकुर हांसदा, चंद्रमोहन हांसदा, राजीव बास्की ने संयुक्त रूप से किया।
सभा को जीतलाल राय, सूर्य सिंह बेसरा, मुखिया संघ अध्यक्ष सह डीएसएस संरक्षक चंद्रमोहन हांसदा ने संबोधित किया।