दुमका: मुफस्सिल थाना अन्तर्गत बाबुपुर के पास बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने धक्का मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद उसे दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo-Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया। दुसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गई।
कैसे हुई मौत?
बता दें कि दोनों युवक धनतेरस पर ट्रैक्टर खरीदने वाले थे। शनिवार कोवह ट्रैक्टर देखने एवं अग्रिम बुकिंग करने के लिए दुमका आए थे।
दोनों आपस में चचेरा भाई था और ट्रैक्टर की अग्रिम बुकिंग कर वापस घर जा रहा था कि बाबुपुर के पास एक ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया।
मुकेश कुमार मांझी के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक मांझी को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दोनों युवकों के शवों का PJMCH में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं बाइक (Trucks and Bikes) को जब्त कर लिया है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया था, पर पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम को ग्रामीणों ने हटा लिया।