दुमका में ट्रक पलटा, दो बच्चों की मौत

ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे ध्रुवराज नाग (7) की मौत हो गई, दूसरा बच्चा रिजु नाग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी मौत फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में हो गई

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-नाला मुख्य मार्ग (Dumka-Nala Main Road) के मसलिया बाजार दुर्गा मंदिर के पास एक 10 चक्का ट्रक के अनियंत्रित होकर एक घर को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट जाने से दो बच्चों की मौत (Death of Children) हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार 10 चक्का ट्रक दुमका से दलाही की ओर काफी तेज गति से जा रहा था। इसी बीच मसलिया बीच बाजार में मोड़ के पास चालक ने संतुलन खो दिया, जिस कारण मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक घर को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। उसी जगह पर तीन बच्चे खेल रहे थे।

एक बच्चे ध्रुवराज नाग की मौत हो गई

ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे ध्रुवराज नाग (7) की मौत हो गई। दूसरा बच्चा रिजु नाग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी मौत फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका (Phool Jhano Medical College Hospital Dumka) में हो गई। तीसरा बच्चा चांद साह का इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। उसके सिर में हल्की चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक नशे में धुत होकर काफी तेज गति से आ रहा था। सड़क घुमावदार होने के कारण ट्रक पलट गया, जिसमें दो मासूमों की जान चली गई।

दुर्घटना के पश्चात लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। समाचार भेजे जाने तक जाम नहीं हटाया जा सका। सूचना पर मसलिया थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में चालक को दुमका भेज दिया। ट्रक को क्रेन से उठाने का प्रयास जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा (Ishwar Dayal Munda) ने बताया कि दुर्टना में दो बच्चों की मौत हुई है। चालक बुरी तरह से घायल है।लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाने के प्रयास में पुलिस जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply