दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी गांव के पास शनिवार को दो बाइक की टक्कर (Two Bike Collision) में एक युवक की मौत (Death) हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को गोपीकांदर CHC में भर्ती कराया है।
मृतक की शिनाख्त मनोहर केवट (40) रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव के रूप में हुई है जबकि घायलों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुलापाथर गांव के मिलन देहरी और बुधना देहरी (Milan Dehri and Budhna Dehri) हैं।
दोनों की बाइक आपस में टकरा गई
बताया जाता है कि मनोहर पश्चिम बंगाल (Manohar West Bengal) के मुरारोई से मछली लेकर सिलंगी के रास्ते घर जा रहा था, जबकि सामने से मिलन और बुधना अमड़ापाड़ा आ रहे थे।
सिलंगी के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त (Bike Damaged) हो गई है। गोपीकांदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के DMCH भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।