दुमका: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को एक बालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र में दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर मधुवन गांव के समीप घटी।
आठ वर्षीय बालक रिंकल अंसारी मधुवन चौक से सड़क पार कर घर जा रहा था कि दुमका तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया।
गम्भीर रूप से घायल बालक को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
दूसरी घटना रानेश्वर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के पाकुड़तला मोड़ के समीप घटी। यहां एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन पुरुष एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को रानीश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सिउड़ी के सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं।
तीसरी घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मजराबाड़ी के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर घटी। यहां अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार समेत एक राह चलते युवक घायल हो गए।
सूचना पर गोपीकांदर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए गोपीकांदर सीएचसी पहुंचाया।
घायलों में रोबिन सोरेन बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने आमड़ापाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।