दुमका में दो लाख लोगों को मिलेगा सोना-सोबरन योजना का लाभः CM हेमंत सोरेन

Central Desk
4 Min Read

दुमका: CM हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी और लुंगी वितरण योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि 500 करोड़ की इस योजना का लाभ पूरे राज्य के लाभुकों को दिलाना उनकी सरकार का लक्ष्य है।

दुमका में करीब दो लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि धोती-साड़ी योजना से पूरे राज्य के गरीब और जरूरतमंदों को लाभ दिलवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के मुख्यमंत्रित्व काल में यह योजना का शुरूआत हुई थी लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को बंद कराने का काम किया।

सोरेन ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार राज्य के मुख्यालय रांची और उपराजधानी दुमका को अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा लोगों से अपील किया कि जिला मुख्यालय आकर योजनाओं को जानें और उसका लाभ उठाये।

गरीब, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सरकार रोजगार सृजन के दिशा में कई आयाम बनायी है। खेती-बाड़ी और व्यवसायिक कार्यो से जोड़ने के लिए सरकार नया कानून बनाई है।

इसमें एसटी, एससी समुदाय के लोगों को उद्योग से जोड़ने के लिए सरकार मदद करेगी और छूट देगी। सोरेन ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में तीन अंडा से बढ़ाकर अब छह अंडे देना अनिवार्य कर दी है।

राज्य में खपत के अनुसार अंडे का उत्पादन नहीं हो पा रही है। अंडे के उत्पादन के लिए सरकार मुर्गी और बत्तक पालन को बढ़ावा देगी।

सीएम ने बागवानी, मुर्गी पालन, सुअर पालन से जुड़ रोजगार सृजन करने का अपील किया। सरकार लोगों के अंडे को खरीदने का काम करेगी।

उन्होंने किसानों को समुचित सिंचाई की व्यवस्था को लेकर कहा कि मसानजोर डैम में एक तरह कैनाल बना था।

सरकार दूसरी तरफ भी कैनाल निर्माण करा मसलिया, नाला और कुंडहित तक दो साल के अंदर सिंचाई योजना कार्य पूरा कर सिंचाई का समुचित व्यवस्था करेगी।

हरा कार्डधारियों को भी जल्द मिलेगा इस योजना का लाभः रामेश्वर उरांव

इस अवसर पर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 15 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने का काम किया है।

चार लाख हरा कार्डधारियों को भी सरकार जल्द धोती-साड़ी योजना का लाभ दिलाने का काम करेगी। सरकार बड़ी संकट में चल रही है। वित्तीय स्थिति खराब है। खजाना खाली है। पूर्ववर्ती सरकार ने खजाना खाली करने का काम किया।

अभी भी वही स्थिति है। इसके बावजूद भी कोरोना काल में राज्य सरकार देश में अव्वल रही।

उन्होंने दशहरा पर्व में कोरोना को देखते हुए सजगता से रहने और खासकर छठ में सामूहिक पूजा से बचने का अपील किया।

इसके पूर्व डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी रविशंकर, डीडीसी डॉ संजय कुमार और एसपी अंबर लकड़ा ने फलदार पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के समाप्ति पर एसपी कॉलेज के छात्र सुजीत बास्की ने अपने हाथों से बनाए मुख्यमंत्री के दादा सोना सोरेन और दादी सोबरन सोरेन का चित्र उपहार स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, झामुमो सुप्रीमो पूर्व सांसद शिबू सोरेन, विधायक नलीन सोरेन, स्टेफन मरांडी, विधायक बसंत सोरेन, जिप अध्यक्षा जायेस बेसरा आदि उपस्थित थे।

Share This Article