दुमका: जिले में दो अलग -अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो ट्रक पलट गये। पहले हादसे में एक ट्रक चालक घायल हो गया, जबकि दूसरी दुर्घटना में सभी बाल-बाल बच गये।
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर शनिवार देर रात दलदली के पास दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक घायल हो गया है।
चालक का एक पैर टूट गया है। टक्कर मारने वाला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घायल चालक को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया गया।
दूसरी घटना सिमानीजोड़ पंचायत के सिमानीजोड़ पुलिया के पास हुई। वहां सरसडंगाल की ओर से चिप्स लेकर आ रहा हाईवा चालक विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो बैठा।
इससे वाहन अनियंत्रित होकर पुल पर ही पलट गया। उक्त घटना में चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए। ज्ञातव्य है कि सीमानी जोड़ पुलिया के पास सड़क के आधा हिस्से में पहले से ही चिप्स गिरा हुआ है। इस कारण इस पुलिया के पास घटनाएं होती रहती हैं।