दुमका ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी मामले में बिहार के दो शातिर गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

दुमका: एसबीआई, ग्राहक सेवा केंद्र, कुरूमाहाट में हुए चोरी मामले में हंसडीहा पुलिस उद्भेदन करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपित बिहार के बांका जिला के जोगीडीहा थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव निवासी उदयशंकर साह उर्फ कारू साह एवं बाकां थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी भोली राय है।

मामले का उद्भेदन करते हुए रविवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ, जरमुंडी, उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 14 जुलाई को एसबीआई, ग्राहक सेवा केंद्र, कुरूमाहाट में पिछला शटर का ताला तोड़ 92,300 रुपये की चोरी कर ली थी।

चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप, मोबाईल, चेकबुक, पासबुक, जियोफाई और नगदी की चोरी कर ली थी।

मामले में केंद्र संचालक कुंदन कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या-59/21 के तहत भादवी की धारा 461, 379, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं बिहार पुलिस के सहयोग से अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफल रही।

पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए सामानों की बरामदगी करने में सफल रही। पुलिस चोरी के पैसे से खरीदी गई लुना टीवीएस बाईक भी बरामद करने में सफल रही।

पुलिस चोरी हुए लैपटॉप, एक मोबाईल, एसबीआई का चेकबुक और एक बाइक बरामद करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दी है।

Share This Article