पत्थर खदान में छापेमारी करने गई दुमका पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल में विवादित पत्थर खदान में छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दो घंटे तक घेर कर रखा।

शुक्रवार को डीएसपी, सदर मो नूर मुस्तफा दल-बल के साथ एक विवादित पत्थर खदान पर सघन छापेमारी करने पहुंचे थे, जिसमें थाना प्रभारी नवल किशोर भी शामिल थे।

कुलकुलीडंगाल के उक्त पत्थर खदान पर ग्रामीणों और खदान संचालक में कुछ विवाद चल रहा था।

जिस कारण ग्रामीणों ने पत्थर खदान पर एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर रखा था। इसकी जांच के लिए डीएसपी नूर मुस्तफा सीधा छापेमारी करने खदान पहुंच गए।

यहां पहले से ही काफी ग्रामीण जमा थे। जब पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर पत्थर खदान से थाना लाने लगी तो रास्ते में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के काफी समझाने पर भी उग्र ग्रामीण नहीं माने और ट्रैक्टर को नहीं ले जाने की जिद पर अड़ गए। लगभग दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने ट्रैक्टर को उग्र ग्रामीणों के बीच में ही छोड़ कर चले आये।

Share This Article