दुमका: वाटर पार्क से समरसेबुल चोरी करते रंगेहाथ ग्रामीणों ने चोर को दबोच पुलिस को सौंपा। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर चोरी का समान बरामद करते हुए अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी वाटरपार्क निवासी मो अरमान अंसारी एवं खैरापाड़ा निवासी विपिन पंडित है।
मो अरमान स्थायी रूप से गोड्डा जिला के गोड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव निवासी है।
वहीं नगर थाना क्षेत्र के आश्रमरोड़, घाट रसिकपुर निवासी मो इम्तियाज हुसैन है।
इस बावत प्र्रेसवार्ता थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि बीते सोमवार को चोरी करते आरोपी मो अरमान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।
गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस एक समरसेबुल पंप सेट, टुल्लू पंप, तार समेत अन्य समाग्री बरामद करते हुए गिरोह के दो अन्य सदस्यों को धर दबोचने में कामयाब हुई।
पुलिस मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।