दुमका में जहर खाकर महिला ने दी जान

पत्नी जाने से मना कर रही थी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से आकर पत्नी ने कीटनाशक दवा खा ली

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: मसानजोड़ थाना क्षेत्र के नेडूवापहाड़ी गांव के सोमलाल हांसदा की पत्नी स्टेनशीला मुर्मू (Stansheela Murmu) ( 24) ने गुरुवार देर शाम कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी।

मृतक के पति ने बताया कि बारिश नहीं होने कुछ रोजगार (Employment) नहीं रहने के कारण खेती नहीं हो रही है। यहां कुछ काम भी नहीं रहने के कारण काम की तलाश में पश्चिम बंगाल जाना चाहता था।

पत्नी जाने से मना कर रही थी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से आकर पत्नी ने कीटनाशक दवा खा ली।

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

उन्हें देर से पता चला की पत्नी नेकीटनाशक दवा खा ली है। आनन-फानन में उसे ईलाज के दुमका अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।

घटना की सूचना मसानजोड़ थाना को मिलते ही थाना प्रभारी सुगना मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन महतो ASI रामजी सोरेन (ASI Ramji Soren) नेडूवापहाड़ी गांव पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article