दुमका: बाइक से गिरकर घायल फूलमनी हेम्ब्रम (50) की इलाज के क्रम में फुलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेटो गांव के समीप रविवार की देर शाम को घटी थी, जहां गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा पति गणेश सोरेन के सौंप दिया। पुलिस पति के बयान पर मामला दर्ज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। लेटो गांव निवासी पति ने बताया कि देर शाम को पत्नी दामाद के साथ दुमका आ रही थी।
अंधेरा होने की वजह से दामाद को ब्रेकर नहीं दिखा। इस कारण तेज गति से आ रही बाइक ने जैसे ही ब्रेकर को पार किया तो पीछे बैठी महिला उछलकर गिर गई।
सर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति के बयान पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया।