दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओरताड़ा गांव में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना के बाद सोमवार को मृतक टिकला टुडू (60) की पत्नी तालको सोरेन (Talco Soren) ने हंसडीहा थाना पहुंच अपना बयान दर्ज कराया।
गला दबाकर हत्या कर दी
तालको का आरोप है कि छह अगस्त की शाम उसकी गोतनी संझली मुर्मू और उसके पति टिकला टुंडु के बीच घरेलू बातों को लेकर कहां सुनी हो गई थी। इसी बीच मेरे देवर मुंशी टुडू अपने घर पहुंचे ।
उन्होंने गला दबाकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी तालको सोरेन की शिकायत पर के दिये बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित मुंशी टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी।