दुमका में मोबाइल छीनतई करते युवक धराया

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: मोबाईल छीनतई करते एक युवक महिला के हत्थे चढ़ गया।

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए छीनतई कर रहे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से धर दबोचने में कामयाब रही।

आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपा। पुलिस मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार युवक साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी निवासी रोहित कुमार मोहली है।

पुलिस थाना क्षेत्र के कड़हलबील निवासी सुनीता मरांडी के लिखित शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को महिला सप्ताहिक हाट करने गांधी मैदान पहुंची थी, जहां नगर पालिका चौक के समीप उच्चका युवक ने महिला के हाथ से मोबाईल झपट भागने का प्रयास किया।

महिला ने भीड़ में साहस का परिचय देते हुए युवक को धर दबोच लप्पड़-थप्पड़ की। तब तक आरोपी युवक के सहयोगी मोबाईल लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे।

स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा गया। पुलिस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share This Article