दुमका दो बच्चों की मां के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

जब वह विरोध करने लगी तो उसने धमकी दी कि अगर पुलिस या घर वालों को बताया तो जान से मार देंगे

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां के साथ युवक ने दुष्कर्म (Rape) को अंजाम दिया। बता दें कि महिला अपने खेत से साग तोड़ कर घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही 25 वर्षीय युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला 22 वर्ष की

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की एक 22 वर्षीया महिला जो दो बच्चों की मां है, उसने थाने में लिखित आवेदन (Written Application) दिया है कि विगत 16 जुलाई को जब वह अपने खेत से साग तोड़ कर घर वापस आ रही थी तो रास्ते में हल्की बारिश आ गई।

पुलिस को न बताने की दी धमकी

वह तेजी से घर की ओर आने लगी तो अचानक गांव के एक युवक (उम्र 25 वर्ष) ने पीछे से उसका हाथ खींच लिया और नजदीक सुनसान जगह झाड़ियों (Bushes) में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब वह विरोध करने लगी तो उसने धमकी दी कि अगर पुलिस या घर वालों को बताया तो जान से मार देंगे।

पीड़िता ने की शिकायत दर्ज

जब वह घर लौटी तो अपने पति और अन्य परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के इस बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का FIR दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी हुआ गिरफ्तार

FIR दर्ज के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकारीपाड़ा पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) भेजा गया है।

Share This Article