दुमका: जिले के नए DC ए दोड्डे (A Dodde) ने सोमवार को पदभार संभाला। निर्वतमान DC रविशंकर शुक्ला (DC Ravi Shankar Shukla) ने पुष्प गुच्छ देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया।
पदभार संभाल DC ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर कर्मियों से मिल परिचय प्राप्त किया।
DC ए दोड्डे (A Dodde) इससे पहले पलामू में पदस्थापित थे। निर्वतमान DC रविशंकर शुक्ला सरायकेला, खरसावां के डीसी बनाए गए।