डुमरी विधानसभा : उप चुनाव में ‘INDIA’ और NDA के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

उन्होंने उम्मीद जताई कि जो स्नेह और समर्थन डुमरी की जनता से उनके पति जगरनाथ महतो को मिला, वह उन्हें भी मिलेगा

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Seat) पर उप चुनाव के लिए गुरुवार को अंतिम दिन INDIA गठबंधन की झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी और NDA की प्रत्याशी यशोदा देवी (Baby Devi and NDA candidate Yashoda Devi) ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

INDIA  की प्रत्याशी और प्रदेश की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह भी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।

कुमार सोनू ने कहा…

पर्चा दाखिल करने के बाद बेबी देवी ने कहा कि उनका सपना अब उनका नहीं रहकर उनके पति से जुड़ा हुआ है। डुमरी को हर तरह से स्नेह देना ही उनके चुनाव जीतने का मकसद है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जो स्नेह और समर्थन डुमरी की जनता से उनके पति जगरनाथ महतो को मिला, वह उन्हें भी मिलेगा।

सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी की एक एक जनता इस बार बेबी देवी के साथ है। उन्हें इस उप चुनाव में भारी मतों से विजय मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी (NDA candidate Yashoda Devi) के नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, डुमरी के भाजपा नेता प्रदीप साहू पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव में मतदान पांच सितंबर को है। आठ को मतगणना होगी।

डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 हैं।

Share This Article