रांची : डुमरी विधानसभा उप चुनाव (Dumri Assembly By-Election) पांच सितम्बर को है। अब अपने पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी (Abdul Mobin Rizvi) के समर्थन में जनता से वोट मांगने को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) (India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM)) पार्टी के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) 30 अगस्त को डुमरी पहुंचेंगे।
इसी दिन केबी हाई स्कूल ग्राउंड (KB High School Ground) , डुमरी में वे रिजवी के समर्थन में जनसभा भी करेंगे। उनके साथ झारखंड खतियान मोर्चा के प्रमुख और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी जनता से तीसरे विकल्प के तौर पर रिजवी को चुनाव में विजयी बनाने की अपील जनता से करेंगे।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर साहब (State President of AIMIM Mo Shakir Saheb) ने बताया कि डुमरी सहित राज्य की जनता को यहां तीसरे विकल्प की तलाश है। इसमें एआईएमआईएम और खतियान मोर्चा तथा अन्य का गठबंधन उन्हें विकल्प देने में सक्षम है।
राज्य अलग बनने के बाद से यहां भाजपा, झामुमो, कांग्रेस सहित सबों के गठबंधन को जनता ने देख लिया है। पर मूलवासी, अल्पसंख्यक, आदिवासियों और अन्य की उम्मीदों पर कोई खड़ा नहीं उतरा है।