डुमरी बालू घाट पर अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे BDO पर हमला

Central Desk

Chatra Illegal Sand : चतरा जिले के हंटरगंज के डुमरी स्थित बालू घाट पर अवैध बालू उठाव (Illegal Sand Lifting) के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे BDO सह सीओ निखिल गौरव कमान कक्षप पर हमला कर दिया गया।

जिससे BDO को हल्की चोटें आई है। वहीं बालू उठाव कर रहे लोग मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये। वहीं मौके पर बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

इस दौरान वहां मौजूद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर की चाबी छापामारी दल से छीन लिया और ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इस दौरान Tractor को रोकने का प्रयास छापामारी दल के द्वारा किया गया।

सदर अस्पताल में BDO ने कराया अपना इलाज

लेकिन ट्रैक्टर लेकर भागने में चालक और एक अन्य व्यक्ति सफल रहा। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक और मौके पर मौजूद मजदूरों के द्वारा पत्थरबाजी किए जाने की बात भी बीडीओ ने बताया।

पत्थरबाजी से चोटिल हुए BDO अपना इलाज Chatra Sadar Hospital में करा रहे हैं। घटना के बाद BDO थाना पहुंचे और पुलिस बल के सहयोग से फरार ट्रैक्टर चालक सहित घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया।