Hatia-Durg-Hatia Special Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया- दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन (Hatia-Durg-Hatia Special Train) की परिचालन अवधि में विस्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 31 दिसंबर से 27 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को हटिया से खुलेगी।
ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक जनवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेंगी। इस ट्रेन (Train) का टाइम टेबल, कोच संयोजन और ठहराव पहले जैसा है।