Ice Cream Seller Dies in Road Accident : साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड के रांगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मुख्य मार्ग (Durgapur Main Road) पर इमली चौक के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक Ice Cream विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीपुर गांव निवासी प्रसेनजीत साह के रूप में हुई है।
दुर्घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार वह ठेला लेकर गांवों में घूम-घूमकर Ice Cream बेचता था। हमेशा की तरह ही वह गुरुवार को ठेला लेकर दुर्गापुर मुख्य मार्ग पर जा रहा था।
इसी बीच इमली चौक के पास ठेला अनियंत्रित हो गया और प्रसेनजीत ठेला सहित सड़क से नीचे गिर गया।
इस घटना में उसके सिर में किसी पत्थर से गहरी चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए पाकुड़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पाकर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर शव को Postmortem के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।